चित्तौड़गढ़, 12 दिसंबर। जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्रीजिला प्रभारी मंत्री मंजू बागमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को राज्य सरकार की दो वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री बागमार ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में सभी फ्लैगशिप योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने का कार्य किया है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यक्रमों ने राजस्थान को प्रगति के नए आयामों तक पहुंचाया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित “2047 तक विकसित भारत” और “विकसित है राजस्थान” के विज़न के तहत किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। मंत्री बागमार ने प्रवासी राजस्थान एवं राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू और निवेश अवसरों की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का समावेशी विकास राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तर एवं चित्तौड़गढ़ जिले में दो वर्षों में हुए विभिन्न विकास कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना हुए विकास रथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बागमार ने कलक्ट्रेट परिसर से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विकास रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बागमार ने कलक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा के तहत रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, रतनलाल गाडरी, हर्षवर्धन सिंह, सागर सोनी सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
