महिला दिवस पर हेल्प सोसायटी द्वारा मेरा हुनर मेरी पहचान कार्यक्रम का आयोजन

निम्बाहेड़ा।नगर की ख्यातनाम सामाजिक संस्था हेल्प सोसायटी द्वारा आगामी 8 मार्च महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के तहत मेरा हुनर मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सोसायटी की अध्यक्ष एकता सोनी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नगर की महिलाओं के हुनर को प्रोत्साहन देने के लिए कम्यूनिटी हॉल, आदर्श कॉलोनी में दोपहर 1 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वन मिनिट गेम शो, फायर लेस कुकिंग, राजस्थानी ट्रेडिशनल बेस्ट ड्रेस अवार्ड, मेरा हुनर मेरी पहचान टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सचिव जया सिंघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम को अनूठा बनाने के लिए पहली बार दादी नानी रैंप वॉक आयोजित किया गया है जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 50 रुपए प्रति प्रतिभागी शुल्क जमा करवाना अनिवार्य होगा अंतिम तिथि 5 मार्च रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए हेल्प सोसायटी की सदस्यों से सम्पर्क किया जा सकता है।