शहर में बिहार मेवाड़ मैत्री समिति द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन किया गया।

चित्तौड़गढ़।बिहार मेवाड़ मैत्री समिति द्वारा 5 फरवरी को बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, पूजा के बाद महिलाओं द्वारा फाग खेला। तत्पश्चात प्रसादी का कार्यक्रम हुआ, उसके पश्चात्य संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें डांस में बच्चों ने भाग लिया फिर चेयर रेस हुई जिसमें सौर्य स्वदेश प्रथम, विनोद द्वितीय रहा।
  इसी दौरान बिरला सीमेंट के प्रॉडक्शन हेड दिनेश कुमार की विदाई का भी आयोजन रखा गया। शाम को आरती के बाद सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया ।
  कार्यक्रम में सभापति संदीप शर्मा,  उपसभापति कैलाश पावर पार्षद देवराज साहू, शमी अरोरा और विजय चौहान व विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली भी उपस्थित हुए।
अध्यक्ष ब्रिज किशोर स्वदेशी ने बताया 
रविवार को शाम 4 बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।