सांवता मे कोरोना व मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु आयुर्वेद काढ़ा पिलाया।


भूपालसागर। कोरोना व मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु आयुर्वेद विभाग राजस्थान, चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में महावीर इन्टरनेशनल शाखा आकोला व पेन्शनर समाज उपशाखा भूपालसागर के संयुक्त तत्वा सौजन्य से राउप्रा विद्यालय साँवता में सभी छात्र- छात्राओं व अध्यापको को काढ़ा वितरण कार्यक्रम के तहत काढ़ा पिलाया गया। पेन्शनर समाज के उपशाखा अध्यक्ष मदनलाल विजयवर्गीय ने काढ़े का महत्त्व व फायदा बताते हुए काढ़े का सेवन करते रहने के लिए कहा। इस अवसर पर कार्यवाहक संस्था प्रधान (शारीरीक शिक्षक) तिलकेश आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए व सभी शिक्षक साथियों ने बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने हाथों से छात्रों को काढा पिलाया। जिसमें अध्यापक भीमराज जागीड़, मुकेश कुमार मुण्डावरिया, धनराज मीणा , कालूराम रैगर , शिवशंकर शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष अम्बालाल गुर्जर , मोहन कोरणा , बालू लौहार, गोपाल गुर्जर , अनिल गौड़,उदयराम गुर्जर आदि उपस्थित थे। अन्त में अध्यापक भेरुलाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।