सरस डेयरी संघ ने ली मीटिंग। संघ ने संचालन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सरस डेयरी संघ चित्तौड़गढ़ में मार्केटिंग स्टाफ़, ऑफिस स्टाफ़, फ़ील्ड स्टाफ़, व प्लांट स्टाफ़ की मीटिंग ली गई, जिसमें सरस उत्पादकों में वृद्वि करने व जनता में सरस उत्पादकों के लिए जागरूकता बढ़ाने और फ़ील्ड स्टाफ़ को गावों में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करने तथा समितियों को विधिवत रूप से चलाने ओर मिलावट करने वाली समितियो पर सख्त कार्यवाही के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश व एक साथ मिलकर संघ को आगे बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा।
मीटिंग में संघ के समस्त अधिकारी रहे मौजूद।