ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलरों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।

 डूंगला। राजस्थान में कार्यरत फेयर प्राइस शॉप डीलरों की गंभीर समस्याओं के निराकरण हेतु बुधवार को एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डूंगला को सौंपा गया।
  जानकारी में राशन डीलर अध्यक्ष पन्ना लाल पाटीदार ने बताया कि लंबे समय से राशन डीलरों की कई प्रकार की समस्याएं सरकार के सामने हैं लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा जिसको लेकर राशन डीलरों ने एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा जिसमें अपनी मांगों का हवाला अंकन किया गया मांगो में प्रथम छिजत का प्रावधान लागू किया जाए , राशन डीलरों की विभिन्न मदों में जमा राशि को लौटाया जाए, भारत सरकार द्वारा गठित वाधवा आयोग कमेटी की संपूर्ण सिफारिशों को लागू किया जावे, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिलता प्रदान की जावे, मानदेय 30,000 किया जावे,  उचित मूल्य दुकानदारों को संविदा कार्मिक घोषित किया जावे। उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति वाधवा आयोग की सिफारिशों के आधार पर की जावे। पोस मशीन रिप्लेसमेंट के नाम पर ₹10 की कटौती को तुरंत प्रभाव से रोका जावे। जारी किए गए टेंडर को निरस्त किया जाए ज्ञापन में इन सभी बातों को समाहित किया गया। ज्ञापन देने में राशन डीलर प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष पन्ना लाल पाटीदार, उपाध्यक्ष वर्दी चंद अहीर, पारसमल गांधी , शब्बीर हुसैन, जगदीश मेनारिया, मानमल दक आदि थे।