कलश यात्रा व हवन ध्वज स्थापना में प्रधान ने मंदिर व विद्यालय मे चारदीवारी की घोषणा की।

भूपालसागर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटोलिया के मुण्डकटिया गांव में कलश यात्रा व हवन ध्वज स्थापना एवं अण्डा चडाई रश्म का आयोजन हुआ।
समस्त ग्रामवासियों के सानिध्य मे मुण्डकटिया गांव मे भेरूजी बावजी, चावण्डा माताजी एवं हनुमानजी के कलश व ध्वज स्थापना हवन अण्डा चढाई रश्म के मौके पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
अण्डा चढाई समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान भेरूलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि उपप्रधान हर्षवर्धन सिंह, मोहन लाल जाट, नुकुल सिंह भाटी, भरत आंजना, विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश जाट, पारी सरपंच अंबा लाल गुर्जर, सुभाष सिंह राणावत, आसाराम जाट, कैलाश सालवी, कपासन बार एसोसियन उपाध्यक्ष रामदयाल दाधीच, चमन लाल खटीक, नगजीराम जाट, एसबीसी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बंजारा, रामचंद्र गुर्जर, राम सिंह बंजारा, सुरेश गाडरी, अनुराग बापना, पृथ्वीराज जाट, शकर लाल , बद्री लाल , प्रकाश चंद्र, किशन लाल, बालु राम,  भगवती लाल, रतन लाल, रामलाल, भगवान लाल , उदय लाल, भेरू लाल जाट, हरीश तेली, भेरू लाल सेन, बोथमल जाट, गणेश लाल, सुरेश चंद्र जाट सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि प्रधान भेरूलाल चौधरी ने बावजी के यहां चार दिवारी बनाने कि घोषणा, स्थानीय विद्यालय में कक्षा पांचवी से आठवीं तक कर्मोनत करवाने का आश्वासन दिया, वहीं स्थानीय विद्यालय में चार दीवारी की घोषणा की।