उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 76 पर स्थित समस्त होटल यूनियन की हुई बैठक।

उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 76 पर स्थित होटल व्यवसाइयो ने अपनी यूनियन बनाते हुए बैठक का आयोजन किया। जानकारी में होटल व्यवसाई नारायण लाल ने बताया कि होटल व्यवसायियों की यूनियन का गठन के बाद पहली बैठक का आयोजन हाईवे  स्थित होटल पर किया गया। समस्त होटल मालिक ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान होटल व्यवसाय में आ रही बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया। होटल व्यवसायियों को मुख्य बाधा एनएचआई हाईवे की ओर से है। इसमें होटल के सामने का रास्ता एवं पानी निकासी के लिए व्यवस्थित उचित व्यवस्था करने को लेकर बैठक  की गई, जिसमें एनएचआई को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। तथा बताया कि उचित व्यवस्था नहीं की गई तो होटल व्यवसाय द्वारा हाईवे पर जगह जगह चक्का जाम किया जाएगा। हड़ताल की जाएगी। एवं अगली बैठक 1 मार्च की रखी गई है।