चितौड़गढ़ मार्ग पर बडौली चौराहे के पास एक कार का टायर पंचर होने से हुआ बड़ा हादसा, 3 गम्भीर घायल।

निम्बाहेड़ा। अल सुबह करीब 7 बजे  चितौड़गढ़ मार्ग पर बडौली चौराहे के पास एक कार का टायर पंचर होने से दुर्घटना हो गई जिसमें 3 लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक खाटूश्याम जी से इन्दौर जा रहे थे की अचानक कार के आगे का टायर पंचर होने से संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर की पूल में जा घुसी। जिसकी सूचना पीएमओ "डॉ. मंसूर खान" को मिली जिस पर उन्होंने दूरभाष पर ड्यूटी पर उपस्थित समस्त स्टाफ को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया। इधर घटनास्थल हाइवे का ट्रैफिक जाम हो गया व मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा टोल फ्री नंबर 108 पर फोन कर सूचना दी गई। तो तुरंत चिरंजीवी ट्रॉमा एंबुलेंस 108 के पायलट मोहम्मद जमील खान व ईएमटी सोनू कुमार ने घायलों को स्थानीय उपजिला चिकित्सालय पहुचाया और ड्यूटी पर उपस्थित प्रशासनिक चिकित्सा अधिकारी "डॉ. राघवसिंह" व नर्सिंगकर्मियो ने घायलों का उपचार किया। घायलों के नाम बादर माली पिता गोपाल माली उम्र 30 वर्ष, मोहित शर्मा पिता गजानंद शर्मा उम्र 28 वर्ष और विनय 27 वर्ष है। तीनों घायल युवकों की तबियत सीरियस बताई जा रही है जिसे उच्च स्तरीय उपचार हेतु  उदयपुर रेफर किया गया है। जिसमें विनय के पैर में फ्रेक्चर और हेड हिंजरी होने से सीरियस कंडीशन बताई जा रही है।