कांच की आड में अवैध अफीम व डोडाचूरा परिवहन करते 2 गिरप्तार, 8.4 किलो अवैध अफीम व 890 किलो डोडाचूरा जब्त।

चित्तौड़गढ़।प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सोमवार को बडी सफलता मिली। जरिये मूखबीर सूचना मिली कि निम्बाहेडा की तरफ से आने वाले एक ट्रक में मादक पदार्थ भरा हुआ है जो उदयपुर अथवा अजमेर मार्ग की तरफ जा सकती है। जिसे जल्दी नहीं पकडा गया तो खुर्द-बुर्द हो सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण कार्यवाही के लिए कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम, यशवंत सौंलकी थानाधिकारी पुलिस थाना निकुम्भ एवं पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ/ मंगलवाड की टीम ने विभिन्न स्थानों पर आसूचना संकलन एवं नाकाबंदी प्रारम्भ की। इसी कम में निकुम्भ थानाधिकारी यंशवंत सौलांकी द्वारा निकुम्भ थानार्त्तगत मालनखेडी गांव पर नाकबन्दी प्रारम्भ की गई। मुताबिक सूचना के एक ट्रक निम्बाहेडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक व खलासी ने ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकडा। टीम ने ट्रक के चालक और खलासी से उनके नाम पत्ते पूछे तो चालक ने अपना नाम मोहम्मद आदिल पिता कालु खां उर्फ शकील अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी मण्डिया रोड शिवनगर, पुलिस थाना कोतवाली, जिला पाली व खलासी ने अपना नाम दिपेश पिता जोहरीलाल, साहुकार उम्र 19 वर्ष निवासी मण्डिया रोड, विकास नगर, पुलिस थाना कोतवाली पाली होना बताया। पुलिस टीम ने सूचना के मूताबिक ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि ट्रक में स्कीम बनाकर 2 पार्ट बना रखे थे। ट्रक के ऊपरी पार्ट में कांच भरा हुआ था और नीचे के पार्ट में 48 कट्टटों में डोडाचूरा भरा हुआ था जिसमें से एक कट्टे में अफीम भरी हुई थी। चालक व खलासी से उक्त अफीम व डोडाचुरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने के बारे में लाईसेंस/ अनुज्ञापत्र के बारें में पूछा तो नहीं होना बताया जिससे पुलिस टीम ने उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अफीम व डोडाचूरा का मौके पर वजन किया तो 8.4 किलोग्राम अफीम व 890 किलोग्राम डोडाचूरा हुआ। पुलिस ने उक्त अफीम, डोडाचूरा व ट्रक को वजह सबूत जब्त कर लिया। उक्त अभिय्युक्तगणों से अवैध अफीम व डोडाचूरा के बारे में पूछताछ जारी है। अभिय्युक्तगों के खिलाफ पुलिस थाना निकुम्भ पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान फुलचन्द टेलर थानाधिकारी सदर निम्बाहैडा द्वारा किया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही में भूपेंन्द्र सिंह हैडकानि व दिनेश कुमार कानि का विशेष योगदान रहा।