साधारण सभा में बिजली पेयजल पानी रोड जैसे मुद्दे छाए रहे अधिकारियों ने दिया सुलझाने का आश्वासन।

डूंगला।उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक के मुख्य अथिति विधायक ललित ओस्तवाल थे। अध्यक्षता प्रधान बगदी बाई मीणा ने की। विशिष्ठ अतिथि उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत  थे। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया।   पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया ने अपनी बात पटल पर रखी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने  बिजली, वेटेनरी, सड़क जैसे मुद्दों पर उनके विभाग के अधिकारीगण  से जानकारी चाही गई। लंबे समय बाद आयोजित हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणो की समस्याएं रखते हुए अब तक किये गए प्रयासों के बारे में जानकारी की। उपप्रधान रणजीत सिंह ने साधारण सभा की बैठक में भूमि आवंटन को लेकर जानकारी चाही गई जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा भूमि आवंटन से संबंधित जानकारी देते हुए अन्य सवालों के जवाब भी दिए। तथा पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। अन्य विभाग जिन के आंकड़े पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं थे उनको विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बैठक में सभी आंकड़े लेकर उपस्थित होने की हिदायत दी। जिससे जनता को पानी का पानी दिखाई दे।