आरएनटी कॉलेज कपासन में एन एस एस शिविर का समापन।

कपासन।लक्ष्य निर्धारीत कर धैर्य के साथ परिश्रम करने से सफलता प्राप्त होती है । उक्त उद्बोधन आर एन टी कॉलेज की एन एस एस एवम् आर आर सी इकाई द्वारा मुंगाना गांव में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर एवम आइकोनिक वीक के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुंगाणा धाम के सह महंत अनूप दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कही। महंत अनूप दास ने बताया कि अपने कठिन जीवन वृतांत को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास रत रहना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि बाबू लाल बिरला ने सभी स्वयं सेवकों को माता पिता की सेवा एवम् देश के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए। गांव में एकता एवम समाज सेवा के प्रति जागरूक बनाने के स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में उपाचार्य ओ पी सुखवाल ने कहा कि एन एस एस विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने की एक कड़ी है । साथ ही वर्तमान में बढ़ रही वैश्विक महामारी कोरोना कि तीसरी लहर से उप सरपंच साहब को अवगत कराया। साथ ही एक शिविर लगाने की मांग की । एन एस एस प्रभारी आर आर नागर ने बताया कि महाविद्यालय में एन एस एस शिविर का समापन समारोह मूंगाणा में 11बजे संपन्न हुआ। तत्पश्चात हीरा लाल अहीर ने सभी का स्वागत करते हुए एन एस एस के सात दिवसीय शिविर के अनुभव प्रकट किए । एन एस एस प्रभारी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । शिविर के दौरान संस्कृति कार्यक्रम एवम् विविध गतिविधियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया । तत्पश्चात गांव में एक कोरोणा रेली निकालकर जागरूकता संदेश दिया । गांव के विभिन्न मार्गों के नुक्कड़ पर रक्तदान, एड्स, ब टी बी बीमारी के प्रति नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन प्रेम चंद सुखवाल व्याख्याता ने किया। शिविर में विशेष सहयोग अशोक सुखवाल ने की किया ।