भागवत कथा के दौरान निकली भव्य कलश व शोभायात्रा।



 चित्तोडगढ़।सावा कस्बे में स्थित घाटी पर स्थित बालाजी मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुरुआती दिन बुधवार को सुबह शोभायात्रा निकाली जो कस्बे में स्थित लक्ष्मी नाथ मन्दिर से शुरू होकर कस्बे के चांदनी चौक ओर हनुमान चोक होते हुए घाटी वाले बालाजी मंदिर पहुंची, जिसमे बड़ी संख्या में सावा सहित आसपास के गांव के महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 
 कथा का वाचन पंडित अर्जुन शर्मा नई आबादी शम्भुपूरा वाले कर रहे हैं।