पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बेठक मेंअनेकों समस्याओं के समाधान तथा शिकायत पर रहा फ़ोकस।

चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा प्रधान देवेन्द्र कंवर की अध्यक्षता में तथा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।  बेठक में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, उप प्रधान सहित सभी 22 विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
साधारण सभा की बैठक में
रोड पानी बिजली तथा विद्यालय अतिक्रमण, नरेगा में श्रमिकों के काम, समस्याओं के समाधान निराकरण आदि पर जन सुनवाई कर
विधायक चंद्र भान सिंह आक्या, विकाश अधिकारी केलाश बारोलिया
बस्सी तहसीलदार विपीन चोधरी
सहायक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता सोनी,  
तथा प्रधान देवेन्द्र कवर ने आवश्यक निर्देश दिए।
जलदाय विभाग द्वारा पानी का स्टोरेज़ रखना, नहरों से सिंचाई पानी छोड़ना आदि प्रमुख मुद्दे रहे। पुर्व विधायक बद्री लाल जाट ने कहा कि अधिकारी किसी भी कार्य को लेकर के सिर्फ खाना पूर्ति ही ना करें, आमजन की समस्याओं का समाधान करे।
  साधारण सभा की बेठक में प्रधान देवेन्द्र कंवर ने बताया कि जनसहयोग के सभी काम सभी मिलकर पुरे सहयोग से करें, सभी को बैठक में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।