शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित होगा शांति मार्च

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार निदेशालय शांति एवं अहिंसा (कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं राजस्थान युवा बोर्ड के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों की श्रंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः काल 11:00 से 12:00 तक 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। यह शांति मार्च जिला कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा से गांधी चौक शहर तक आयोजित होगा। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरुषों के प्रेरणादायक संदेशों के साथ कोविड-19 के रोकथाम जन जागरण अभियान के अंतर्गत बचाव के संदेश इस यात्रा में दिए जाएंगे। 
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, खेल एवं युवा बोर्ड, नेहरू युवा केंद्र, शांति अहिंसा विभाग, महाविद्यालय की एनएसएस और एनसीसी इकाई, स्काउट एंड गाइड संघ, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस शांति मार्च के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक आज जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, सह- संयोजक डॉ. गोपाल सालवी  नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक संतोष चौहान, महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ पीयूष शर्मा,सह संयोजक कमलेश पोरवाल, शंकर लाल प्रजापत स्काउट एवं गाइड के सीईओ चंद्रेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे ।