नंदवाई में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।

श्री महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। बेगू उपखंड के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदवाई में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।  
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदवाई प्रिंसिपल अन्विता ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।  प्रिंसिपल अन्विता ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों को अभिभावकों को इस कॉविड के दौर में  विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से पढ़ाई करने के बारे में सुझाव दिए। मुख्य समारोह में  प्रतिभाओं का हुआ सम्मान जिस में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान नंदवाई निवासी सिद्धार्थ आचार्य आमेटा ( संस्थापक :- कृष्णा हेल्थ केयर सॉल्यूशंस) को उनके द्वारा जनकल्याणकारी सेवाओं , कोरोना से ग्रसित एवं अन्य रोगियों के इलाज में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने पर तथा  मुकेश गुर्जर (हेड कांस्टेबल, चौकी प्रभारी नंदवाई) को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुदृढ़ कानून एवं प्रशासन व्यवस्था कायम रखने हेतु नंदवाई प्रिंसिपल अन्विता ठाकुर,सरपंच लादू लाल भील व अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीनियर व्याख्याता इब्राहिम कुरैशी ने भी अभिभावकों को विद्यार्थियों  के अध्ययन के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ गण व ग्रामीण मौजूद रहे।