डीएम अरविंद पोसवाल गुरुवार को पहुचे डूंगला उपखंड , पंचायत समिति कार्यालय का किया निरीक्षण।

 श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। गुरुवार को नवनियुक्त जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल डूंगला उपखंड कार्यालय पहुंचे । जहा उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पोसवाल ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का परिचय किया एवं विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली। जल, बिजली, पानी, चिकित्सा, पुलिस व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली एवं अन्य सभी विभागों की जानकारी ली । इसी क्रम में पोसवाल डूंगला पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे, कार्यालय के कार्मिकों से कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली । नरेगा योजना ,पेंशन योजना अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया । इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे । जनप्रतिनिधि डूंगला प्रधान बगदी बाई मीणा ,उप प्रधान रणजीत सिंह ,पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया, डूंगला सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह मीणा, चंद्रशेखर शर्मा इडरा आदि ने पहली बार डुगला आने पर  ऊपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया । बड़वाई एवं किशन करेरी पक्षी विहार और मामा देव नहर के बारे में जानकारी ली । जिला कलेक्टर उपखंड कार्यालय के प्रत्येक विभाग की टेबल पर पहुंचे और संबंधित कार्मिक से जानकारी हासिल की । उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा की कार्यप्रणाली से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर आए ।