राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया।

सोनियाना।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में कपासन स्थित गांधी वाटिका में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत उपखंड स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजन में 2 मिनट का मौन धारण कर गांधी जी की तस्वीर पर सुत एवं पुष्प व माला पहनाकर गांधी जी के जीवन पर विचार गोष्ठी कर मनाई गई।
   महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कपासन ब्लॉक प्रवक्ता भवानी शंकर लोहार ने बताया कि  गोष्टी मे प्रधान भैरू लाल चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत के संयोजन में शहीद दिवस मनाया गया।
   इस अवसर गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा आज के इस दौर में युवाओं तक गांधी जी के विचारों को पहुंचाने का आग्रह किया तथा स्वच्छता अभियान पर चर्चा कर स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया। गोष्टी में  विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, एसीबीईईओ डॉ राम सिंह चुंडावत घनश्याम गोड ,कृषि अधिकारी प्रशांत जाटोलिया चिकित्सा अधिकारी महेंद्र शर्मा जलदाय विभाग सहायक अभियंता अनुकूल खोकर वरिष्ठ सहायक राम लाल जटिया, बीपीए रेणु कवर, सहायक अभियंता बिजली विभाग मनीष मीणा, स्काउट गाइड प्रभारी सत्यनारायण सोमानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जाट, लक्ष्मी शंकर व्यास, महेंद्र कुमार पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी शिव शंकर उपाध्याय अख्तर बुखारी राकेश बारेगामा सत्यनारायण चोटिया, मोहम्मद शेर ,सुभाष शर्मा,एडवोकेट मोहम्मद इलियास पुलकित डीडवानिया उदय लाल व्यास, बाबूलाल शर्मा, किशोर खटीक कैलाश खटीक सहित पालिका के कर्मचारी कुंदन कोदली विशाल कोदली विक्रम कोदली राकेश कोदली सहित कई गांधीवादी विचारक नेता जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकारी विभागों के कई कर्मचारी गण एवं टैक्सी स्टैंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।