पंचायत की दुकानों का पुनः आवंटन।



भूपालसागर। भूपालसागर पंचायत समिति के आकोला ग्राम पंचायत की कस्बे में स्थित दुकानों का निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को पुनः आवंटन कर दिया गया। मासिक किराया बोली के समय लोगों की भीड़ रही, जिसमें मुख्य बस स्टैंड की  दुकानों का आवंटन हुआ। उसका औसतन मासिक किराया गत अवधि की तुलना में इस बार ज्यादा रहा। आदर्श ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भवन पर सुबह ग्यारह बजे से दिनभर चली चहल पहल के बीच दुकानों की किराया बोली लगाने वालों में होड़ मच गई। इस दौरान दुकानों की बोली पुनः आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। जैसे-जैसे बोली लगने का समय नजदीक आता गया, वैसे-वैसे बोली लगाने वालों में होड बढती गई। इस दौरान सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरू लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पारस विश्नोई , कृषि पर्यवेक्षक सुखलाल जाट, पटवारी किरण पंजाबी, ताणा ग्राम विकास अधिकारी हरलाल मीणा, वार्ड पंच रूपलाल माली, कमला रेगर, पंचायत सहायक रोशन लाल रेगर की उपस्थिति में बस स्टैंड दुकान नं. 3 रमेश प्रजापत के 6110 में, व दुकान नं. 12 ओमप्रकाश सेन के 6010 रू. मे प्रतिमाह का किराये की बोली से छुटी। संचालन कृषि पर्यवेक्षक सत्येन्द्र गौड ने किया।