डांगी पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़।


चित्तोडगढ़।डांगी पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ देवरी के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शुभारभ किया गया।
 जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि इस शुभारंभ के अवसर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, थे, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष नटवरडांगी, किसान खेत मजदूर संघ शान्तिलाल डांगी, मुरलिया बांध चेयरमैन शान्तिलाल अमराणा, लांगच सरपंच शान्तिलाल, देवरी सरंपच प्रतिनिधि मंगनीराम, पूनावली सरपंच प्रकाश, जीएसएस अध्यक्ष नंदराम डांगी, खेलमंत्री मगनीराम, हीरालाल मायरा, राजू अमराणा, देवी लाल लांगच , रामचन्द्र ठिकरिया, उदयराम देवरी ,ओर आयोजक कमेटी देवरी आदि पदाधिकारी मौजूद थे, इस आजोजन में कबड्डी, वॉलीवाल, रस्साकसी खेल का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में चित्तौड़ चौखले की  कबड्डी में 50 एवम वोलीवाल में 42 टीमों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  जाड़ावत ने कहा की डांगी समाज हर साल यह आयोजन करता है जो यह समाज को संगठित करने का काम करता है जो एकता का परिचय देता है, पूर्व विधायक ने समाज को जिला मुख्यालय पर समाज के छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का भी आश्वासन दिया। संचालन संस्थान के सरंक्षक ओर सावा मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया ने किया, आभार प्रकट देवरी सरंपच प्रतिनिधि मंगनीराम डांगी ने किया। प्रतियोगिता का समापन 9 जनवरी को किया जायेगा।