अधीक्षण अभियंता निकले अचानक ही पानी सप्लाई चेक करने, शहर में किया अनेकों जगहों पर किया निरीक्षण।


चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ नगर में आज अचानक ही पानी की सप्लाई, पानी का प्रेसर, आवश्यक रूप से पानी की सप्लाई समय पर होना, व्यर्थ बह रहे पानी आदि की जांच चेंकींग के लिए जिले‌ के अधीक्षण अभियंता श्योजीराम सवेरे सवेरे ही जांच पर निकल पड़े।
 उन्होंने आज मीरानगर, गांधीनगर,  शास्त्री नगर, चन्देरिया चेक करने के बाद सेथी हाउसिंग बोर्ड पहुचे जहां
इलाके में पानी सप्लाई से सम्बंधित जानकारी ली गई।
 इलाके से स्वतंत्र लेखक मदन सालवी ओजस्वी तथा पानी सप्लाई करने वाले से भी अधीक्षण अभियन्ता यहां जल समस्या तथा पानी के प्रेसर से सप्लाई होने आदि की जानकारी ली।
 ओजस्वी ने अधीक्षण अभियंता श्योजीराम का स्वागत किया।
 इस दोरान वरिष्ठ नागरिक मोहन लाल बुनकर, आम मेवाड सालवी समाज महिला महासभा संरक्षक पार्वती सालवी तथा सुसन्नाह सालवी, संतोष ओजस्वी आदि भी उपस्थित थे।
  ओजस्वी ने बताया कि अधिक्षण अभियान के साथ नगर में विकाश, तथा कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा करते हुए सभी से जागरूक रहते हूए
सामाजिक दूरी बनाए रखते रखने, सर्द ज़ुखाम होने पर समय पर इलाज लेने तथा मुंह पर मास्क लगाये रहने हेतु जागरूक किया।