आयुर्वेदिक काढ़े का निशुल्क वितरण रविवार को लोकभारती संस्थान डूंगला पर हुआ।

डूंगला। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए स्व. श्री नंदकुमार त्रिवेदी स्वतन्त्रता सेनानी के पुण्य तिथि पर लोक भारती प्रतिष्ठान डूगला व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे मुख्य बस स्टैंड पर डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा के निर्देशन में आर्युवेदिक निर्मित काढ़ा बनाकर ग्रामीणों को निशुल्क पिलाया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगला उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे अध्यक्षता प्रतिष्ठान के नारायण लाल द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में टीडीआर पन्ना लाल रेगर ,विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ,डूंगला थानेदार सुरेश कुमार मीणा ,छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह राठौड़ ओंकार लाल ,रपंच प्रतिनिधि लाल सिंह, दुर्गेश जोशी ,राजेंद्र प्रसाद मोगरा, पवन अग्रवाल ,डॉ बनवारी लाल शर्मा एवं राष्ट्रीय गुणी मिशन की संयोजिका भंवर धाबाई थे। कार्यक्रम के आरंभ में धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही स्वर्गीय नंद कुमार त्रिवेदी को माला अर्पण कर याद किया गया।  मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा द्वारा काढ़ा वितरण कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को आह्वान किया कि इस महामारी में मास्क का प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना प्रमुख है। बचाव ही उपचार हैं। डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा ही कारगर है। इसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां के साथ अन्य ताजा जड़ी बूटियां डालकर बनाया गया। डूंगला उपखंड क्षेत्र में अब तक 106 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें 2 लाख 86हजार 413 ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं । उक्त शिविर सरकार की गाइडलाइन की पालना के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करते हुए किया गया। इस मौके पर डूंगला पुलिस थाने का जाब्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।