नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला में आयोजित होने वाले 8 दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम हुआ स्थगित।

डुंगला।श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला में आयोजित होने वाले 8 दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम  हुआ स्थगित।
  जानकारी में गौशाला के प्रबंधक श्याम चोबीस ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाली भागवत कथा कार्यक्रम को कोरोना महामारी के वैरियंट के चलते स्थगित किया गया है। वही बताया कि  संपूर्ण देश में फेल रही कोरोना महामारी से आ रही समस्या के समाधान हेतु गौशाला कार्यकारिणी के द्वारा निर्णय लिया गया कि श्री मद भागवत कथा आगामी तिथियों में सुनिश्चित करके सभी भक्तों को तथा कथित माध्यम से अवगत कराकर कथा का आयोजन किया जाएगा।  अभी हाल में वैरियंट को देखते हुए कथा नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा लिया गया है।  आप सभी के सहयोग से बांसड़ा में गौ सेवार्थ आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जन जीवन की मंगल कामना के साथ गौशाला परिवारस बांसड़ा द्वारा आयोजित किया जाना था। आप समस्त गो भक्त सज्जनों ने गांव गांव में जा जाकर निमंत्रण प्रदान किया, उस सहयोग के लिए गौशाला कार्यकारिणी आपका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती है। आपने जो सहयोग प्रदान किया हम उसके कृतज्ञ हैं। कोरोना महामारी के वैरियंट के समाप्त होते ही कथा का आयोजन फिर से किया जाएगा। जिसमें सभी महानुभावों को पुनः निमंत्रण पत्र भिजवाए जाएंगे इसके साथ ही सूचित किया जाएगा।