राशमी से रतन लाल कीर की रिपोर्ट
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा मरमी मातेश्वरी विकास समिति मरमी माताजी एवं रक्तदाता युवा टीम मरमी माताजी के सयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर मरमी माताजी मंदिर प्रांगण धर्मशाल में रविवार को किया गया । गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण रक्तदान जागरूकता मुहिम के तहत आयोजित शिविर में शहीद सैन्य अफसर जनरल विपिन रावत सहित सभी शहीद सैन्य अफसरों की स्मृति में युवाओ ने बढचढकर रक्तदान किया जिसमे 55 यूनिट रक्त संग्रहण राजकीय ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा किया गया ।
रक्तदाता युवा टीम मरमी के रतन अहीर , हिमांशु विजयवर्गीय,लोकेश अहीर , लक्ष्मण अहीर , मूकेश विजयवर्गीय सहित सभी युवा कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया । शिविर में नारी शक्ति पूजा अहीर ने प्रथम बार रक्तदान किया । शिविर का शुभारंभ मरमी माताजी को दीप प्रज्ज्वलन कर किया । शिविर में आसपास के गांवों से रक्तदाता रक्तदान करने पहुचे ।