संतान नही तो गाय को ही बेटी माना, अब 26 जनवरी को गाय व नंदी का विवाह होगा।

चित्तोड़गढ़।हम सब ने अक्सर देखा है कि लोग तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन करते हैं लेकिन जिले के नाहरगढ़ गांव में एक विवाह ऐसा होने जा रहा है जो अनोखा विवाह होकर क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह बना हुआ है।
    श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला अध्यक्ष विशाल भादविया ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहरगढ़ निवासी शंकर लाल पिता किशना जाट के शादी के बाद भी कोई संतान नहीं होने के बावजूद भी वो निराशा नही होकर उन्होंने गाय को ही बेटी समझ कर उसका विवाह करने एव कन्यादान का पुण्य प्राप्त करने का सोचा ओर 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे गौमाता एवं नंदी बैल का विवाह प्रारंभ होगा।

विवाह की रस्में शुरू, घर मे हर्ष का माहौल

गौमाता एव नंदी विवाह को लेकर घर मे पूरी तरह विवाह समारोह जैसा माहौल होकर सभी मे हर्ष है साथ ही विवाह की रस्मे शुरू हो गई, मेहंदी एवं पीटी की रस्म अदा की गई।