मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021

  
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 में बेरोजगार युवाओं को सरकारी कार्यालय में इन्टर्नशिप के काम के साथ साथ कार्यानुभव भी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जिससे अनेक विभागो में उपक्रमों में काम का भार भी इससे कम होगा। जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग में इन्टर्न की सेवाये लेने हेतु मॉग पत्र जिला रोजगार अधिकारी को भिजवाये एवं उपलब्ध करायी गई इन्टर्नशिप आशार्थियों कीे उपस्थित की सूचना जिला रोजगार अधिकारी प्रेषित करावे।
   उक्त योजनान्तर्गत विभिन्न राजकीय विभागों में 494 आशार्थियों को इन्टर्नशिप एवं आरएसएलडीसी, चितौडगढ को कौशल प्रशिक्षण हेतु 74 आशार्थियों की सूची प्रेषित की जा चुकी है जिसके तहत आशार्थी राजकीय विभागो में इन्टर्नशिप सेवाये देने हेतु उपस्थित हो रहे है।
  जिला रोजगार अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के नवीन दिशा निर्देशानुसार राजकीय विभागों/उपक्रमो में 4 घन्टे इन्टर्न सेवाये देने पश्चात बेरोजगारी भत्ते में वितरण की जाने वाली राशि में 1000 रूपये की वृद्धि करते हुये अब पात्र पुरूष आशार्थियो को 4000 रूपये तथा महिला एवं विशेष योग्यजन एवं ट्रांसजेण्डर को 4500 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जायेगा।
  श्री शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले प्रोफेशनल कोर्स अर्हता वाले आशार्थी सरकारी कार्यालयों की इन्टर्नशिप हेतु एवं नॉन प्रोफेशनल अर्हता वाले आशार्थी स्कील टैªनिंग प्राप्त करने हेतु अपनी सहमति पत्र (स्व-घोषणा पत्र की पूर्ति कर साथ में जनआधार कार्ड ,आधार कार्ड प्रोफेशनल अर्हता (यदि है तो) एवं रोजगार कार्यालय का आनलाईन पंजीयन कार्ड की प्रति के साथ) जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होकर या ई-मेल द्वारा शीघ्र भिजावे एवं अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आनलाईन ईईएमएस पोर्टल पर भी अपडेट करना सुनिश्चित करे, उक्त के अभाव में योजनन्तर्गत मिलने वाले लाभ से वंचित रह सकते है।