अवैध गाँजे सहित 2 गिरफ्तार , 3.600 किलोग्राम गांजा जब्त।

 
चित्तोडगढ़। राजेंद्र प्रसाद गोयल उपमहानिरीक्षक (सह पुलिस अधीक्षक) जिला चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम  को कल सांयकाल दिनांक 04.01.2022  को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के सामने जय जोगणिया चौधरी होटल  के पास 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए हुए हैं, जिनको तुरंत नहीं पकड़ा जाए तो गांजे को खुर्द बुर्द कर देंगे। सूचना  मुखबीर की विश्वसनीय होने से हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के दुर्गा सिंह हैड कानि मय टीम ने दर्शन सिंह थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ को सूचित कर उनके नेतृत्व में आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचे। आरटीओ ऑफिस के सामने जय जोगणिया चौधरी होटल के पास दो व्यक्ति बैठे हुए थे,  एक व्यक्ति के पास सफेद प्लास्टिक का कट्टा वह दूसरे के पास एक सफेद रंग की कैरी बैग थी। उक्त दोनों व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर छूपने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने मौके पर  घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने दोनों के नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम जमना लाल पिता जग्गा जाट उम्र 31 साल निवासी कश्मोर थाना चंदेरिया दूसरे ने पुखराज पिता शंकरलाल जाति जाट निवासी तुरकिया कला थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ होना बताया। दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने कट्टे तथा कैरी बैग में क्या भरा है उस बाबत पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास कट्टे तथा कैरी बैग में गांजा मिला। जमना लाल के पास कट्टे में मिले गांजे का वजन किया तो कुल 2 किलो 300 ग्राम हुआ तथा पुखराज के कब्जे में कैरी बैग के गंजे का वजन किया तो  1 किलो 300 ग्राम हुआ। इस प्रकार दोनों के कब्जे से कुल 3 किलो 600 ग्राम  गांजा मिला।  उक्त दोनों से अपने कब्जे में गांजा रखने हेतु अनुज्ञा पत्र / लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर उक्त अवैध गाँजा को वजह सबूत जब्त कर दोनों को अवैध गाँजा अपने कब्जे रखने के कारण एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार कर लिया।  दोनों के  खिलाफ थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान तुलसीराम पु. नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ द्वारा किया जा रहा है।