15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों हेतु मंगलवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियानज़िले के 215 केंद्रों पर लगेंगे टीके

 चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में मंगलवार को जिले भर के 215 केंद्रों पर 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी 215 साइट पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर 15 से 18 वर्ष आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया है कि 15 से 18 वर्ष आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण का टारगेट 92,000 है जिसमें अब तक 59,000 का टीकाकरण हो चुका है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने भी विभिन्न शिक्षक संगठनों की बैठक के दौरान 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए थे। वे निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।