श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 02 करोड़ 59 लाख 08 हजार रुपए।

श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि की गणना दोपहर 2 बजे तक ही की गई। कि गई गणना में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 02 करोड़ 59 लाख 08 हजार रुपए की राशि की गणना हो पाई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि में से शेष बची राशि की गणना अमावस्या के बाद की जाएगी। 
  भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोलने के दौरान चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मंदिर मंडल सीईओ रतनकुमार स्वामी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, विजय सिंह चौहान, मदनलाल व्यास, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर संपदा प्रभारी कालु लाल तेली सहित मंदिर मंडल के नियमित कर्मचारी व सांवलियाजी ग्राम वासी मौजूद थे।