युवा भट्टमेवाड़ा समाज का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

डूंगला।उपखंड क्षेत्र के ईडरा में चल रही युवा भट्टमेवाड़ा समाज खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया । रविवार  सुबह बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा वर्सेस मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब का मैच खेला गया । जिसमें बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए 72 का लक्ष्य दिया। जिसके पश्चात मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रन ही बना पाई। तीसरे मैच में भी बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा ने 17 रनों से विजय हासिल की । जिसके बाद दूसरे दिन का द्वितीय मैच बॉस क्रिकेट क्लब वर्सेस खड़ौदा का खेला गया । जिसमें बॉस क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी 110 का लक्ष्य दिया । जिसका पीछा करते हुए बडौदा टीम 69 रन ही बना पाई , बॉस क्रिकेट क्लब 41 रनों से विजय हासिल की , इसके पश्चात सेमी फाइनल मां विंध्यवासिनी क्लब लोहाना वर्सेस मेजबान टीम बॉस क्रिकेट क्लब मैं खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके चलते मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब ने महज 6 ओवर 2 बॉल में ही लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को विजय दिलाई। इसके पश्चात फाइनल मुकाबला बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा वर्सेस मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब लोहाना के बीच खेला गया। जो एक बहुत ही शानदार मुकाबला रहा जिसमें मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब लोहाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैं बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा ने 117 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें हरिओम जोशी, अंकित जोशी, दिक्षु जोशी, तरुण जोशी, महेंद्र व्यास, जयेश व्यास ने शानदार बल्लेबाजी की । इसके पश्चात मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब लोहाना द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 रनों पर सिमट गई। एवं फाइनल मुकाबले में बजरंग क्रिकेट क्लब नारायणपुरा ने एक शानदार खेल दिखाकर एक इतिहास रचा और 34 रनों से विजय प्राप्त की हालाकि सभी खिलाड़ियों ने खेल का आनंद लिया।