कार ने तीन मोटरसाइकिल सहित अन्य को चपेट में लिया, बडा हादसा टला।

कस्बें के जवाहरनगर में मंगलवार अपराह्न एक तेज गति से आरही कार ने तीन मोटरसाइकिल , एक भेलपूरी के ठेले व वहां लगी एक हाई मास्क लाइट को चपेट में लेते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही की इस दौरान वहां खड़े लोग तेज गति से आरही कार को देख सामने से हट गए जिससे यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। जवाहरनगर चौराहे पर सिफ्ट डिजायर गाडी से हुआ हादसा। तीन बाइक व चाट सेंटर थैला गाडी को चपेट मे लिया।बडा हादसा टला
अतिक्रमण के कारण हुआ हादसा
यहीं पर पूर्व मे भी हुए थे हादसे, मौके पर ही हुई मौते, जिम्मेदार हो रहे बेखबर। 
 मिली जानकारी के अनुसार आकोला के जवाहरनगर कॉलोनी स्थित व्यस्तम रायपुरिया चौराहे पर बुधवार अपराह्न तीन बजे के करीब करजाली की तरफ से आरही एक कार के चालक का मोड़ पर वहां पर बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों को देख कार को ब्रेक लगा कर रोकने लगा। इस दौरान हड़बड़ाहट में कार चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पाँव लगा दिया जिससे कार असन्तुलित हो गई। असंतुलित कार ने वहां खड़ी तीन मोटर साईकल को उसकी चपेट में लेते हुए सामने खड़ी एक भेलपूरी के ठेले को चपेट में लेकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। असंतुलित कार बाद में वहां लगी हाई मास्क लाइट व पुलिस थाने के बोर्ड व ग्राम पंचायत द्वारा राहगीरों के बैठने के लिए लगवाई गई कुर्सियों से टकरा कर रुक गई । घटना के दौरान वहां के खड़े लोग वहां से भाग छुटे जिससे वहां होने वाला बड़ा हादसा टल गया। घटना से वहां खड़े तीन जनों को हल्की चोटें भी आई है । घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। गौरतलब है की जवाहरनगर इसी चौराहे पर पूर्व मे भी हादसे हुये जहां मौके पर ही हादसे मे मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणो ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यहां हादसे होते है, लेकिन अतिक्रमण हटाने मे प्रशासन व जिम्मेदार लोग हो रहे बेखबर।