ग्राम पंचायत दुकानों की शुक्रवार को लगेगी बोली।



भूपालसागर। ग्राम पंचायत आकोला की निजी आय से निर्मित जवाहरगर स्थित हॉस्पीटल के पास दुकान नं. 01, 02, 03 को किराया एवं अग्रीम डिपोजिट राशि से 3 वर्ष हेतु व्यवसाय हेतु दुकानों की अग्रिम डिपोजिट राशि से 25000 / - दिनांक - 31 दिसम्बर  को बोली लगाई जायेगी एवं बस स्टैंड स्थित दुकान नं . 03, 12 को किराया एवं अग्रिम डिपोलिट राशि से 3 वर्ष हेतु व्यवसाय हेतु ही जायेगी, दुकानो की अग्रिम डिपोजिट राशि से 03 वर्ष हेतु व्यवसाय हेतु दी जावेगी। दुकान की अग्रिम डिपोजिट राशि 50000 / - निर्धारित होकर मासिक किराया हेतु खुली बोली 31 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में बोली लगाई जावेगी। ग्राम पंचायत द्वारा निलामी सूचना के लिए मुख्य चौराहा, ग्राम पंचायत, बस स्टैंड पर सूचना चस्पा किया गया। इच्छुक व्यक्ति स्वयं उपस्थित हो कर बोली लगाने का हकदार होगा। बोली हेतु ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित शर्ते होगी- बोलीदाता  ग्राम पंचायत आकोला का निवासी हो। सफल बोलीदाता को अमानत राशि अग्रीम पेटे में समायोजन योग्य होगी। अन्य शर्ते ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यालय समय में देखी जा सकेगी। किसी भी मामले में ग्राम पंचायत आकोला का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा, एवं किसी भी बोली को स्वीकार करने/निरस्त/ अमान्य करने का सरपंच ग्राम पंचायत का सर्वाधिकार सुरक्षित है। पूर्व के दुकान किरायेदार जो ब्लेक लिस्टेड है वो बोली हेतु पात्र नहीं होगें। आदि शर्तें ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई।