नाइजीरियाई छात्रों ने जिला कलक्टर एवं एसपी से की भेंट।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल से शनिवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी के नाइजीरियाई छात्रों ने मुलाकात की। छात्रों ने चित्तौड़गढ़ में उन्हें मिले सकारात्मक माहौल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रों ने जिले में होने वाले सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने की इच्छा जाहिर की, जिस पर जिला कलक्टर ने उन्हें प्रेरित करते हुए आगामी फोर्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कहा। छात्रों ने कलक्टर एवं एसपी से मिल कर प्रसन्नता ज़ाहिर की। छात्रों ने जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं राजस्थान सरकार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों को देखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेयजल, सड़क एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत को लेकर किये गए कार्यों की सराहना की। 
 इस दौरान मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर आनंद वर्धन शुक्ल एवं डायरेक्टर हरीश गुरनानी मौजूद रहे।