लाईट एंड साउंड शो का अपग्रेडेशन के बाद हुआ लोकार्पण।


चित्तौड़गढ़ । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित लाईट एण्ड साउंड शो का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के जलदाय मंत्री  महेश जोशी, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अशोक चांदना आदि भी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित रहे। डीओआईटी स्थित वीसी कक्ष में इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, सांसद सी पी जोशी, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव सहित अन्य उपस्थित रहे। लोकार्पण के पश्चात जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी दुर्ग पर लाईट एण्ड साउंड शो देखने पहुंचे। दरअसल भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन योजनान्तर्गत पांच साउण्ड एण्ड लाईट शो कार्यक्रमों का लोकार्पण किया गया है।
 इसमें जैसलमेर के गड़ीसर झील पर लेजर वाटर शो, चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर लाईट एण्ड साउंड शो का अपग्रेडेशन, मीराबाई स्मारक मेड़ता नागौर पर लाईट एण्ड साउंड शो, धौलपुर स्थित मचकुण्ड पर लाईट एण्ड साउंड शो, जयपुर स्थित जय निवास उद्यान पर लाईट एण्ड साउंड शो का लोकार्पण किया गया है।