कून्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद वीर सपूतों को मेवाड़ की माटी से ऐतिहासिक श्रद्धांजलि

गंगरार, विजय दिवस की संध्या पर देश के सेना प्रमुख विपीन रावत सहित अन्य सभी शहीदों को गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत स्टेडियम में एम-टू प्रयास एवं समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा मौमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि गुरूवार को विजय दिवस की शाम 6.15 बजे एम-टू प्रयास में अध्ययनरत बच्चों, उपखंड अधिकारी, जिला प्रमुख, प्रधान, पूर्व प्रधान, सरपंचगण, उपखण्ड क्षैत्र के जनप्रतिनिधिगणों सहीत सभी सरकारी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारीयों व सामाजिक संगठनों के साथ समस्त क्षेत्रवासियों ने हजारों की संख्या में कैंडल जला, पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। एम-टू प्रयास के बच्चों ने भारत के चित्र की आकृति में बैठकर उसमें नमन बनाकर मां भारती के शहीद वीर सपूतों को खोने का दुःख प्रकट किया। एम टु प्रयास के लगभग 1000 बच्चों द्वारा स्टेडियम में लगभग दस हजार स्क्वायर फीट में भारत का नक्शा, शोक शस्त्र एवं श्रृद्धांजली सन्देश की आकृति बना कर उस पर खड़े रहकर मौमबत्ती जलाकर श्रृद्धाजली अर्पित की।