यूरिया खाद की कमी के चलते किसान परेशान, अल सवेरे से खाद की दुकान के बाहर लगी लाइनें।


डुंगला। चिकारड़ा में खाद की कमी के चलते काश्तकार वर्ग परेशान नजर आया । जहां कहीं खाद मिलने की सूचना मिलती है वही खाद लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं । किसानो को लंबे समय बाद चिकारड़ा में वर्धमान फर्टिलाइजर पर एक खाद की ट्रक आने की सूचना पर अल सवेरे से ही ग्रामीण किसान कतारों में लगने शुरू हो गए । जैसे-जैसे ग्रामीणों को पता लगता गया ,कतार और लंबी होती गई ,ऐसी स्थिति में वर्धमान फर्टिलाइजर द्वारा पुलिस की सहायता ली गई । मौके पर पुलिस जाब्ते ने टोकन के आधार पर खाद का वितरण करवाया । एक आधार कार्ड पर एक बैग यूरिया दिया गया।  किसान कतारों में पहले में पहले में के चलते ग्रामीण किसानों में धक्का-मुक्की के साथ तू तू मैं मैं होती रही । ग्रामीण आपस में उलझते रहे । कतारे आगे बढ़ती रही काश्तकार यूरिया खाद लेकर अपने घर की ओर निकलते रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समय पर व्यवस्था नहीं करने से तथा एक साथ यूरिया की मांग बढ़ने से काश्तकारों को दो दो हाथ करने पड़ रहे हैं । एक गाड़ी आने के बावजूद भी सभी काश्तकारों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाया, कई काश्तकारों को निराश होकर लौटना पड़ा।