देश के पहले सीडीएस जनरल रावत के असामयिक निधन पर निम्बाहेड़ा महाविद्यालय में एनएसयूआई के नेतृत्व में अर्पित की श्रद्धांजलि

निम्बाहेड़ा। तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में बुधवार को सेना के हेलीकॉप्‍टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 13 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त करते हुए निम्बाहेड़ा एनएसयूआई के नेतृत्व में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
निम्बाहेड़ा महाविद्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य, महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने दिवंगत हुए जवानों के प्रति मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कमल नाहर, डॉ. इशाक मोहम्मद और अन्य स्टाफ सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी छात्र संघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष शत्रुघ्न धाकड़, छात्र नेता पंकज शर्मा, अजय सिंह, राकेश कुमावत, दीपक धाकड़, करताना, कमल सोनी, अर्जुन गिरी गोस्वामी, राहुल धाकड़, अनिल प्रजापत, समरथ रैगर, रामप्रकाश धाकड़, मदन गाडरी, रौनक दमामि, भवर सिंह शक्तावत, फैजान खान, जतिन शर्मा, यश वीरवाल, हितेश मेघवाल, अपरना सोनी, आंचल शेखावत, रवीना मेनारिया, पूजा शर्मा, देवयानी शर्मा, पायल आशर्मा, मधु धाकड़, सुमन कुमावत, नेहा शर्मा, अलशिफा, सानिया एवं बड़ी संख्या में छात्र और छात्रा उपस्थित रहे।