जणवा समाज की 17वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज!


खेरोदा। खेरोदा में अखिल भारतीय जणवा समाज की 17वीं वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को शाम 4 बजे होगा। सोमवार की प्रतियोगिताओं के दौरान अध्यक्षता गांव के ही भैरू जणवा पटेल ने की। मुख्य अतिथि जणवा समाज अध्यक्ष किशन जणवा अरनेड़ तथा विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष योगेंद्र जणवा ईंटाली, मंत्री जगदीश जणवा बंबोरी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल जणवा खेरोदा, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री गेहरी लाल जणवा बिलोदा एवं संगठन मंत्री भूरा लाल जणवा बड़वल थे। विभिन्न टीमों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। खोड़ी वल्ली के पास नया कुआं पर कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच हो रहे हैं। साथ ही क्रिकेट के मैच हनुमान मंदिर के सामने चौपाटी में ग्राउंड पर हो रहे हैं। पूर्व प्रचार प्रसार मंत्री नरेश जणवा ने बताया कि मंगलवार को शाम 4 बजे समापन समारोह होगा। अतिथियों ने खिलाड़ियों के परिचय के बाद मैच की शुरुआत करवाई। विभिन्न मैचों के दौरान रेफरी गंगाराम जणवा, जमनालाल सहित टीम थी। इस दौरान प्रकाश, सतपाल मारवाड़, कालू लाल, शौकीन, नरेंद्र, दिनेश, नरेश, विनोद, गोपीलाल, भरत, उदयलाल, कमलेश, बालू, सुनील, रामलाल, मांगीलाल, ललित, मुकेश भटेवर आदि मौजूद थे। रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जनवाणी वार्षिक कैलेंडर के तीसरे संस्करण का विमोचन शंकर लाल देवड़ा, शिवलाल जणवा, नरेश जणवा जलोदा जागीर, किशन जणवा, प्रहलाद जणवा, पूर्व सरपंच दिनेश चंद्र जणवा, वार्ड पंच लक्ष्मी लाल जणवा सहित अतिथियों ने किया।कबड्डी मैच के क्वार्टर फाइनल ईंटाली व सालेड़ा, खेरोदा व गोठड़ा, बिलोदा व करजू तथा भाणुजा- चौहानखेड़ा के बीच होंगे।
क्रिकेट में क्वार्टर फाइनल बड़वल व सालेड़ा, नवानिया व अरनेड़ की टीमों के बीच होगा तथा सेमी फाइनल बम्बोरी व भटेवर की टीमों के बीच होगा। इसी प्रकार वॉलीबॉल में सेमी फाइनल खेरोदा व ईंटाली के बीच होगा। भटेवर व अमरपुरा के क्वार्टर फाइनल में जो भी टीम जीतेगी वह नवानिया की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न युवाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।