रेलवे स्टेशन पर 108 जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये।


चित्तौड़गढ़। प्रताप अखिल भारतीय श्वेताम्बर श्योशल गुप्स फेडरेशन शाखा चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन के बाहर एवं अंदर रेल्वे फाटक के बाहर अस्थायी तौर पर निवास कर रहे असहाय, बेसहारा, कामगार मजदूरो, जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को प्रकण्ड सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े, स्वेटर, शाल ऊनी वस्त्रो के साथ मे उनके लिए 108 पात्रहीन सदस्यों को गर्म भोजन के पैकेट अपने हाथों से वितरण कर जन सेवा का संकल्प लिया।
   इस अवसर पर प्रताप अखिल भारतीय श्वेताम्बर सोश्यल गुप्स की अध्यक्षा विनीता लोढ़ा के नेतृत्व में चेयर पर्सन रेखा गिलुण्डिया, मंत्री आशा कोठारी, कोषाध्यक्ष श्वेता सेठिया, अंगुरबाला भड़कतिया, ज्योति चण्डालिया, नीता डांगी, आशा पोखरना, पदमा पगारिया, अनिता भड़कतिया, हेमा तलेसरा, उषा बाबेल के साथ ही अनेक महिला सदस्यों के साथ ही जिम्मेदारी निभाते हुए सांख्यकी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ विनोद कुमार गन्ना ने भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग दिया गया। 
  साथ ही चेयर पर्सन ने बताया कि यह ग्रुप भविष्य में निरतंर अपनी सेवायें देगा इसके लिए कमेटी का गठन कर कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।