श्री नाकोड़ा देवनारायण जी देव स्थल पर चैत्र नवरात्रि हवन, उद्यापन

 चित्तौड़गढ़।
श्री नाकोड़ा देवनारायण जी देव स्थल पर चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान मंगलवार को हवन, अनुष्ठान, व कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ।
 जिले के महाराज की नेतावल के निकट पाचली में मगरी पर स्थित श्री नाकोड़ा देवनारायण जी देव स्थल पर चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना सोमवार 12 अप्रैल , अमावस्या से ही यहाँ नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू जारी रहे, जो अष्ठमी 20 अप्रैल को विधिवत सम्पन्न हुए।
जिला मुख्यालय से करीब 28 कि मी दूरी पर नेतावल के निकटवर्ती पाचली में प्राचीन, चमत्कारिक श्री नाकोड़ा देवनारायण जी मंदिर पर प्रतिदिन चौकी भी हुई।
उल्लेखनीय है कि श्री नाकोड़ा देवनारायण जी धर्म स्थल पर आधे तेल और आधे पानी से अखंड ज्योत निरंतर प्रज्वलित रहती है। अति प्राचीन एवं चमत्कारिक धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।
 भोपाजी हेमराज गुर्जर ने बताया कि शासन की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए।