मदन मेघवाल हत्याकाण्ड के दोषियों को सजा दिलाने को लेकर दिया ज्ञापन



चित्तौड़गढ़ । सेमलिया पुलिस थाना बड़ीसादड़ी के मदनलाल मेघवाल की गत 27 अक्टूबर को अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दिये जाने एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध को गिरफ्तार कर छोड़ दिये जाने के पश्चात् भी आज तक दोषियों की पुनः गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और आश्वासन के बावजूद भी मृतक के परिवार को उचित न्याय नहीं मिल पाया है। मेघवाल समाज बड़ीसादड़ी के सौ से अधिक समाजजन ने उक्त हत्याकाण्ड में दोषियों की गिरफ्तार हेतु मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग की तथा अब तक हुई कार्यवाही पर असंतोष जताते हुए कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए समय पर दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने पर सम्पूर्ण मेघवाल समाज आने वाले दिनों में धरना व प्रदर्शन की बात कही। 

ज्ञापन में कर्मचारी महासंघ के कालुराम खटीक, दिनेश सालवी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश मेघवाल अमीरामा, अभिषेक मेघवाल, शम्भूलाल मेघवाल, सुरेश मेघवाल, लोकेश मेघवाल, मिट्ठूलाल, विनोद, हजारीलाल, भंवरलाल, बाबुलाल, हुकमीचन्द, जगदीशचन्द्र, रामेश्वरलाल, कैलाश, पन्नालाल, राहुल, हरीश, बगदीराम, नारायणलाल, धन्नालाल, बंशीलाल, मोहनलाल, नानुराम, प्रकाश, सोहनलाल, भेरूलाल सहित मेघवाल समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।