तोगड़िया के जन्म दिवस पर मास्क, सेनिटाईजर व पौधे वितरण



चित्तौड़गढ़ । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा मास्क, सेनिटाईजर व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आॅक्सीजन वाले पौधे बांटे गये। 

जानकारी देते हुए विभाग अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल ने बताया कि डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया के जन्म दिवस पर कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु रविवार को दोपहर में आमजन एवं जरूरतमंद को मास्क वितरित कर प्रशासन के ‘अभी मास्क ही वेक्सीन’ स्लोगन को सार्थक करने का प्रयास किया वहीं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से नीम, पीपल, जामुन, अमरूद, मीठा नीम सहित कई औषधीय व आॅक्सीजन वाले पौधे बांटे तथा शहर कोतवाली में कुछ पौधों का रोपण किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष संम्पत लाल काल्या, विभाग उपाध्यक्ष निशा मिश्रा, कल्पना पुरोहित, दिप्ती मिश्रा, जिलाध्यक्ष अमृत माली, छात्र परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम साहू, नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार, नगर अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष राहुल माली, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।