मेवाड़ गु्रप की दो दिवसीय प्रतियोगिताएँ 19 से



चित्तौड़गढ़ । मेवाड़ गु्रप, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टूर्नामेन्ट का उद्घाटन शनिवार 19 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। 

जानकारी देते हुए अध्यक्ष पप्पू लाल कुमावत आंवलहेड़ा, महासचिव राजुदास आकोला, सचिव टीना सोनी कन्नौज ने बताया कि मेवाड़ ग्रुप के तत्वावधान में शनिवार 19 दिसम्बर से रविवार 20 दिसम्बर तक दो दिवसीय टूर्नामेन्ट स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को पारितोषिक दिया जाएगा। दो दिवसीय प्रतियोगिताएँ शारीरिक शिक्षक राजेश ओझा व साथियों की देखरेख में इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रतिभागी निर्धारित प्रवेश शुल्क देकर इसमें भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे होगा। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर, 3 किमी दौड़, 3 किमी पैदल चाल, भाला फेंक, 4ग100 रिले, लम्बी कूद, डिस्क थ्रो आदि का आयोजन किया जाएगा वहीं राजस्थान पुलिस तैयारियों में लगे प्रतिभागियों के लिए 5 किमी दौड़ का आयोजन भी होगा। समस्त प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर्ता को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 1600 मीटर दौड़ में टाॅप 21 प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 40 किमी से अधिक दूरी से आए प्रतिभागियों के ठहरने की सुविधा आयोजनकर्ता द्वारा की जाएगी। ये प्रतियोगिताएँ कोविड-19 व प्रशासन के समस्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पूर्ण कराई जाएगी।