युवा कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के सदबुद्धी यज्ञ कर किया विरोध प्रदर्शन

 


राशमी- युवा नेता मनीष कटारिया ने बताया की युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें पुर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष रेवाड़ा के नेतृत्व में किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा झाड़ेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में नरेन्द्र मोदी के सदबुद्धी के लिए यज्ञ कर प्रधानमंत्री के सदबुद्धी के लिए कामना की तथा किसान विरोधी अध्यादेश को वापिस हटाने व निजीकरण को लेकर कार्यकर्ताओं नें केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ते हुए एस.डी.एम साहब को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, आशीष रेवाड़ा ने बताया की केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है अब केन्द्र ने किसान विरोधी अध्यादेश पारित कर किसान विरोधी रवैया सपष्ट कर दिया है सरकार बिचोलियों को हटानें के नाम पर किसानों को जमीन से बेदखली का खेल कर रही हैं, इस तरह के फैसले को यु.का. कतई सहन नहीं करेगी व अध्यक्ष भाटी ने कहा की केन्द्र सरकार पुरी तरह उधोगपतियों की कठपुतली बन गयी है व केन्द्र सरकार तानाशाही पर उतर आयी है ऐसी सरकार को सता मे बने रहनें का कोई हक नही हैं, युवा नेता पिन्टु जैन ने कहा की मंडी में कमिया हो सकती लेकिन बंद कोई विकल्प नहीं हैं इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोहर गिरी, पुर्व सरपंच बालु गुर्जर, उपसरपंच पिन्टु जैन, गिरिराज सिंह, मनीष कटारिया, सत्यनारायण तेली, बद्रिलाल गुर्जनिया, विश्वराज सिंह भाटी, देवीलाल भील,कमलेश गाड़री, रवि गिलुण्डिया, रतन करजिया,गौतम बैरवा, पिन्टु सुथार, सत्यप्रकाश बैरवा, कन्हैयालाल कामड़, राजु लोहार, कीशन कीर, मोती सिंह, जमनालाल बैरवा, सुरेश जाट, भैरु जाट, राजु सालवी, अशोक सुखवाल, सुनिल सुथार, विक्रम सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.!