शहरी सेवा शिविर में वार्डवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण


चित्तौड़गढ़, 29 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी सेवा शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में वार्ड संख्या 9, 10, 11, 32 एवं 33 के लिए शिविर आयोजित किया गया।


शिविर में वार्डवासियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याएँ प्रस्तुत कीं। इनमें सफाई से जुड़ी 11 शिकायतें और स्ट्रीट लाइट संबंधी 17 शिकायतें शामिल थीं, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। साथ ही, भवन निर्माण स्वीकृति, नामांतरण, प्रमाण पत्र, 69-ए के पट्टे सहित अन्य प्रकरणों पर भी ऑनलाइन माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

विभागीय गतिविधियाँ
चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य स्टॉल पर 32 वार्डवासियों की स्वास्थ्य जांच की गई। ऊर्जा विभाग की स्टॉल पर प्राप्त कुल 32 शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण किया गया।

पट्टा नवीनीकरण प्रकरण का त्वरित समाधान
शिविर के दौरान आवेदक सुधाकर महेश्वर एवं शंकर सिंह ने अपने भूखण्डों के पट्टा नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। नगर परिषद प्रशासन ने दोनों प्रकरणों का मात्र एक घंटे में निस्तारण कर आवेदकों को राहत प्रदान की।