अब महिलाऐं होंगी आत्म निर्भर, सिलाई का प्रशिक्षण किया प्राप्त




ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा आर सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान), चित्तोड़गढ़ द्वारा संस्थान के निदेशक अमित चौधरी के मार्गदर्शन में युवतियों/महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दिये जा रहें 31 दिवसीय महिला सिलाई के निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन संस्थान में किया गया।

इस अवसर पर एफ.एल.सी. विष्णु दत्त, संस्थान के फैकल्टी सन्तोष शर्मा, कार्यालय सहायक भगवान लाल कुमावत उपस्थित, अखिलेश परिहार उपस्थित रहे।

एफ.एल.सी. ने प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने पैरो पर खडे़ होने का सुझाव दिया। एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने पर बल दिया।

संस्थान से संतोष शर्मा ने प्रशिक्षण के उपरान्त निरन्तर अभ्यास कर एक सफल उद्यमी बनने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को सिलाई के साथ-साथ स्वरोजगार सम्बंधी विभिन्न तरह के गुर भी सिखाये गए। संस्थान की ओर से सभी प्रतिभागियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।

मास्टर ट्रेनर मनोज कुंवर ने प्रतिभागियों को महिला सिलाई में सलवार बनाना, जिसमें पंजाबी सलवार, पटियाला सलवार, अरेणी, बेग बनाना, सलवार की कटिंग व नाप लेना इत्यादि सिखाया।

ईडीपी शरद माथुर एवं डोमेन एसेसर निर्मला शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मुल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया।