विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत


चित्तौड़गढ़, 27 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस शनिवार 27 सितंबर के अवसर पर पर्यटन विभाग एवं गाइड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। व्यू प्वाइंट एवं विजय स्तम्भ पर आगंतुकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य, भवाई नृत्य, चकरी नृत्य, शहनाई वादन एवं बहुरूपिया कला जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दुर्ग के प्रमुख स्मारक स्थलों — व्यू प्वाइंट, कुम्भा महल, विजय स्तम्भ तथा फतह प्रकाश महल संग्रहालय पर भी प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
राजकीय संग्रहालय फतह प्रकाश महल में पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई, जिसका बड़ी संख्या में पर्यटकों ने लाभ उठाया।
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत पंच गौरव पर्यटन स्थल चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जिला प्रशासन, नगर परिषद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पर्यटन विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा गाइड एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से दुर्ग के विभिन्न स्मारकों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पर्यटकों एवं व्यापारियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
विशेष रूप से 3 वर्षीय बालिका पर्णिका साहू ने अपने जन्मदिन पर कुम्भा महल परिसर में सफाई कर कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस अवसर पर जितेंद्र मीणा (अधिशासी अभियंता, नगर परिषद), देवव्रत (वरिष्ठ संरक्षण सहायक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण), गुलशन कुमार (संग्रहाध्यक्ष), विवेक जोशी (सहायक निदेशक, पर्यटन), ललित (सांख्यिकी अधिकारी), नरेंद्र सिंह (अध्यक्ष, गाइड एसोसिएशन),  हरीश साहू (वरिष्ठ गाइड) सहित गाइड एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यटक सहायता बल के ओमप्रकाश, यशवंत सिंह एवं सत्यनारायण का विशेष सहयोग रहा।