मादक पदार्थों की तस्करी में पांच साल से फरार दो वांछित ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 09 अक्टूबर। बेगूं थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में पांच साल से फरार चल रहे अजेमर निवासी पांच-पांच हजार रुपये के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में सोमवार को थानाधिकारी बेगूं चन्द्रशेखर पुनि द्वारा थाना बेंगू के विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत थाना बेगूं के एनडीपीएस एक्ट के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी अजमेर जिले के केसरपुरा थाना सराना निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पुत्र हजारी लाल गुर्जर व छितर खेडा टाटोटी थाना सराना जिला अजमेर निवासी 25 वर्षीय शिवप्रकाश पुत्र छीतर लाल माली को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। 
दोनो वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी, आरोपी इसके अलावा अन्य थानो पर भी वांछित चल रहे है।