223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त, आरोपी दो भाई गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 08 अक्टूबर। शनिवार को मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 45 लाख आंकी गई है। तस्करी में शामिल दोनो भाई सिरोही जिले के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ रविन्द्र चारण पु.नि. थाने के एएसआई संतोष कुमार, कानि. करनलसिंह, छोगालाल, मनोज व दिलीपसिंह के साथ थाना से रवाना हो सर्किल में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर राधेकृष्णा गेस्ट हाउस के सामने संदिग्ध प्रतीत होने पर दो व्यक्तियों को रुकवा कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख है। उक्त अवैध ब्राउन शुगर को जब्त कर दोनो आरोपी सिरोही जिले के तेलपुर थाना पिण्डवाडा निवासी 20 वर्षीय सोमाराम पुत्र गोपाराम भील व 22 वर्षीय कालूराम पुत्र गोपाराम भील को गिरफ्तार किया गया है।