विज्ञान मेले रचनात्मता और जिज्ञासावृति के वाहक - विधायक आक्यां

जिलास्तर पर प्रथम रहे विद्यार्थी राज्यस्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

चित्तौड़गढ़ 23 सितम्बर। तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन शनिवार को विधायक चन्द्रभान सिंह आक्यां के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रथम स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागी आगामी दिनों में राज्यस्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें।

समापन समारोह को मुख्य अतिथ पद से संबोधित करते हुए विधायक आक्यां ने कहा कि विज्ञान मेले का सफल आयोजन यूवा पीढ़ी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रूचि जाग्रत कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का वाहक बनेगा। उपस्थित बाल वैज्ञानिकों से जीवन में रचनात्मकता और जिज्ञासावृति को विकसित करने का आह्वान करते हुए आक्यां ने कहा किअंतरिक्ष में बढ़ते कदम और चन्द्रयान-3 की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैज्ञानिक दूरदृष्टि से विकसित और आत्मनिर्भर होते भारत की तस्वीर है।  उन्होंने नई पीढ़ी से प्रधानमंत्री मोदी की प्रगतिशील  वैज्ञानिक सोच को आत्ससात करते हुए आगे बढ़ने की बात कही। विधायक आंक्यां ने विज्ञान मेले के सफल आयोजन के लिए संयोजक शंभुलाल भट्ट और उनकी टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद अनिल ईनाणी ने कहा कि विज्ञान क्षेत्र में हमारी उन्नति उत्साहवर्धक है और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की विज्ञान मेले में भागीदारी इसको व्यक्त भी कर रही है।   सागर सोनी ने बालिकाओं के लिए केन्द्र सरकार की महिला विकास की प्रबिद्धता को सामने रखते हुए बालिकाओं को और भी आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इससे पूर्व विज्ञान मेले के संयोजक प्रधानाचार्य शंभुलाल भट्ट ने तीन दिवसीय गतिविधियों को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका अलका तोतला के निर्देशन में बालिकाओं ने बेटी बचाओं के संदेश के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा एवं आभार व्याख्याता किशनलाल खटीक ने व्यक्त किया। 

विजेता प्रतिभागी 
माॅडल प्रतियोगिता के विभिन्न उपविषयो में जूनियर वर्ग में जयश्री शर्मा, हेमलता माली, किशन रेगर, राहूल गिरी गोस्वामी, भानुप्रिया मेघवाल, शीतल ओझा  प्रथम रही इसी वर्ग मंे द्वितीय स्थान पर विशाल रेगर, खुशी वैष्णव, जतिन गवारिया, जितेन्द्र मीणा, सारा अली, नम्रता संचेती रही।
माॅडल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में धर्मेश रेगर, पायल जाट, ओजस्वी वत्स, नवीन कुमार बैरागी, रोशन लाल माली व दिव्या कंुवर प्रथम रहे। इसी वर्ग मंे सूजल खोईवाल, भूपेश शर्मा, सानिया, राधेश्याम अहीर, युवराज कुमावत, निर्मल रेगर  द्वितीय रहे।
इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सुमित गाडरी, प्रियांशी सुथार व पीयुष तेली रहे। सेमीनार वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अक्षिता कुमावत, मीना पाटीदार व प्रियंका कंवर भाटी रही। विजेता प्रतिभागियों को विभागीय नगद राशि के पुरस्कार के अतिरिक्त मेवाड़ विश्व विद्यालय गंगरार के द्वारा ट्राफी, बैग और टी शर्ट भी दिए गये।